सरफेस एरिया कैलक्यूलेटर

Deep Drawing प्रोसेस में ड्रॉ होने के बाद वाला कम्पोनन्ट का सरफेस एरिया और blank (टिक्की) का सरफेस एरिया एक समान ही होता हैं. ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकी deep drawing में टिक्की का thickness और कम्पोनन्ट का thickness बराबर रहता हैं – बदलता नहीं हैं.

Blank Diameter निकालने की सरफेस एरिया मेथड इसी सिद्धांत (principle) पर आधारित हैं.

इस पद्धति में कम्पोनन्ट जिन हिस्सों से बना होता हैं उन सारे हिस्सों के सरफेस एरियाज निकाले जातें हैं , उनको जोड़कर कूल सरफेस एरिया (total surface area) निकाला जाता हैं जिस पर से blank diameter (टिक्की की साइज़) एक सिम्पल फार्मूला के जरिए आसानी से निकाली जा सकती हैं.

टिक्की का diameter कैसे निकालते हैं यह विस्तार से यहाँ बताया हैं, सो जरूर पढ़ें.

यहाँ इस पोस्ट में विभिन्न हिस्सों के सरफेस एरियाज निकालने के अत्यंत सुगम कैलक्यूलेटर दिए हैं जिसका इस्तेमाल टिक्की diameter निकालने के लिए कर सकते हैं.

अलग अलग हिस्सों के सरफेस एरियाज का टोटल निकालने के बाद टिक्की diameter निकालने हेतू इस फार्मूला का इस्तेमाल करें.

सरफेस एरिया कैलक्यूलेटर का इस्तेमाल कैसे करें

यह कैलक्यूलेटर बहुत सरल हैं. विभिन्न dimension (diameter, रेडीअस, height इत्यादि) के आँकड़े (वैल्यूज) कैलक्यूलेटर में दर्शाए गए स्थानों में डालें (टाइप करें) और सरफेस एरिया की गणना अपने आप हो कर परिणाम प्राप्त हो जाएंगे.

सारे dimensions mm में ही लें.

यह dimensions कम्पोनन्ट के ड्रॉइंग से प्राप्त हो जाएंगे. यदि drawing ना हों तो कम्पोनन्ट के सैम्पल से Vernier Caliper (वरनीअर कॅलीपर) से नापना होगा.

कुछ dimension ड्रॉइंग में दिखाए नहीं होते हैं. उदाहरण के लिए , कभी बाहरी रेडीअस तो कभी भीतरी रेडीअस का dimension दिखाया होता हैं. इस पर से center का रेडीअस निकालना होता हैं क्योंकी सरफेस एरिया फार्मूला सेंटर पॉइंट , सेंटर लाइन और सेंटर प्लेन को ध्यान में रखकर बनाए होतें हैं.

टिक्की के दोनों साइड का सरफेस एरिया एकसमान होता हैं. जब कम्पोनन्ट बनता हैं तो टिक्की के एक सरफेस से कम्पोनन्ट का अंदरूनी सरफेस बनता हैं और टिक्की के दूसरे सरफेस से कम्पोनन्ट का बाहरी सरफेस बनता हैं.

कम्पोनन्ट के भीतरी और बाहरी हिस्सों के सरफेस एरियाज भिन्न होतें हैं, अपितु फर्क अधिक नहीं होता हैं, परंतु फर्क होता जरूर हैं. इसीलिए सेंटर पर जो सरफेस एरिया बनता हैं वही इन फार्मूलाज से प्राप्त होता हैं.

फ्लैन्ज वाली रिंग

फुल रेडीअस वाली रिंग

आंशिक रेडीअस – 1

आंशिक रेडीअस – 2

पाइप जैसा cylindrical सरफेस

कोन (Cone) जैसा सरफेस

डबल रेडीअस वाला सरफेस

सर्कल वाला फ्लैट सरफेस

बाटम रेडीअस वाला सरफेस

अर्धगोल सरफेस

अर्धगोल + cylindrical सरफेस

आंशिक अर्धगोल सरफेस

कटा हुआ अर्धगोल सरफेस

डोनट जैसा सरफेस

Share your love
Girish Shah
Girish Shah
Articles: 9

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *