About Me

मेरा नाम गिरीश शाह है और मैं ऑटोमोबाइल में लगने वाले कुछ प्रेस पार्ट्स की मैनुफेक्चरिंग करता हूँ ।

मैं एक मेकेनिकल इंजीनियर और प्रोडक्ट डिजाइनर भी हूँ ।

प्रोडक्ट डिज़ाईन में करिअर की शुरुआत से ही मेरा वास्ता प्रेस पार्ट्स की डाईयां बनाने वाले डाई मैकर लोगों से रहा हैं । मैं पार्ट्स की डिजाइन बनाता था और कंपनी की ओर से मुझे जिम्मेदारी दी जाती की डाई मैकर से पार्ट्स ड्रॉइंग के अनुसार डाईयां बनवा लूँ । यही वजह हैं की मैं डाई डिजाइन और डाई मैकिंग की ओर आकर्षित हुआ । डिजाइन और मैकिंग दोनों ही विषय मेरी मेकेनिकल इंजीनियरिंग एवं प्रोडक्ट डिजाइन की बैकग्राउंड के अनुकूल थे ।

वर्ष 1996 में नौकरी छोड़ने के पश्चात मैंने अपने छोटे गाँव में ‘बत्ती वाला kerosene चूल्हा ‘ (Wick Stove) बनाने का उद्योग स्थापित किया । सी आर सी शीट , प्रेस की डाइयाँ , प्रेस मशीन आदि के और करीब जाने का अवसर मिला । फिर क्या था , एक डाई मैकिंग पर किताब खरीद लाया ; कुछ लोहा भी खरीद लाया और जितनी भी जानकारी एवं अनुभव था उसके बलबूते पर डाईयां बनाने की कोशिशें करने लगा ।

न तो मेरे गाँव में कोई डाई का जानकार था और न ही पास के शहर में । मेरे पास केवल एक लेथ मशीन , एक ड्रिल मशीन और ढेर सारे औज़ार थे । बस इन्ही के सहारे , किताब पढ़ पढ़ कर डाइयाँ बनाने के प्रयास करता रहा । इसलिए गलतियाँ हुईं , नुकसान हुआ और संघर्ष भी करना पड़ा । फाइल से घिस घिस कर डाइयाँ बनाई । कुछ डाइयाँ सफल हो गई तो हौसला और बढ़ गया ।

मुझे लगता हैं की इंजीनियरिंग सोच , डिजाइन मानसिकता और अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ की वजह से मैंने बगैर किसी गुरु के डाईयां बनाना सिख लिया । हालाँकि मैं ITI से शिक्षा प्राप्त श्रमिक (worker) नहीं हूँ इसलिए डाई के मैकिंग वाले पहलू की अपेक्षा डिजाइन वाले पहलू पर मुझे ज़्यादा महारत हाँसील हैं ।

अपने इतने वर्षों के उद्यमिता में शायद ही कभी किसी डाई मैकर से मैंने अपने लिए डाईयां बनवाई होगी -सारी डाईयां खुद ही डिजाइन की ; लोहा , नट-बोल्ट , स्प्रिंग आदि लाएं ; विभिन्न मशीन शॉप से turning, milling, wirecut, DRO, surface grinding, cylindrical grinding आदि काम करवा लियें ; heat treatment करवा ली और अपने fitter से अपने सुपेरविजन में assembly करवा ली ।

अब तक के अपने कार्यकाल में मैं विभिन्न प्रकार की लगभग 400 डाइयाँ बना चुका हूँ । इसमें blanking die, piercing die, draw die, compound die, combination die, embossing die, forming die , bending die, trimming die, assembly die, horn die, hand press die, shearing die, progressive die आदि शामिल हैं ।

आने वाले 2-3 वर्षों में मैं रिटायर हो जाऊंगा । लिखना पसंद है और मैन्युफैक्चरिंग में वर्षो का अनुभव है तो सोचा की क्यों न ब्लॉग के माध्यम से अपना ज्ञान और अनुभव साझा करूँ? और मैंने यह ब्लॉग शुरू किया । ब्लॉग की वजह से रिटायरमेंट के बाद व्यस्त रहने की समस्या भी नहीं रहेगी ।

ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य है Die Design सीखने की चाह रखने वाले लोगों की मदद करना ।

डाई डिजाइन सीखने के लिए उपयुक्त जानकारी प्राप्त करनें हेतु ब्लॉग पर विजिट करते रहें।

Email: stampingdesignblog@gmail.com